खरसिया के खिलाड़ियों ने साउथ एशिया कॉम्बैट रेसलिंग में जीते गोल्ड मेडल, विधायक उमेश पटेल ने दी बधाई…
नंदेली:खरसिया के खिलाड़ियों ने काठमांडू, नेपाल में आयोजित पहले साउथ एशिया कॉम्बैट रेसलिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीते।
इस सफलता पर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
यह चैंपियनशिप 30 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक नेपाल में आयोजित की गई थी, जिसमें भारत, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश सहित कई दक्षिण एशियाई देशों ने भाग लिया। भारत की ओर से खरसिया के सब जूनियर और जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किए।
खरसिया की गूंजा पटेल (पिता हिमाचल पटेल, सेंट जॉन स्कूल) ने सब जूनियर वर्ग में 50 किलोग्राम श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता। अर्चना राठौर (पिता लक्ष्मी प्रसाद राठौर, ग्राम घघरा) ने 56 किलोग्राम श्रेणी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सुगंधी राठौर (पिता रमेश राठौर, ग्राम महका) ने जूनियर महिला वर्ग में 48 किलोग्राम में गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल के व्यायाम शिक्षक चिंतामणि चक्रधारी ने वेटरन कैटेगरी के 60 किलोग्राम फाइनल में भूटान को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
विधायक उमेश पटेल ने सभी खिलाड़ियों, उनके कोच और विद्यालयीन स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।