किरोड़ीमलनगर में कोतरारोड़ पुलिस लगाई जन चौपाल

ठगी व महिला अपराधों की रोकथाम के लिए कोतरारोड़ पुलिस कर रही लोगों को जागरूक…
जन चौपाल में महिलाएं नगर पंचायत में पुलिस सहायता केंद्र खुलवाने सहित कई मांग उठाई….
कोतरारोड़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत आज दिनांक 23.02.2021 को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा नगर पंचायत किरोड़ीमल में वृहद रूप से “पुलिस जन चौपाल” लगाया गया । जन चौपाल में अपेक्षाओं के अनुरूप बड़ी संख्या में नगर पंचायत की महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए । जन समस्याओं के निराकरण के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष हरि किशोर चंद्रा, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, सभापति इकबाल जी के साथ थाना कोतरारोड़ प्रभारी चमन सिन्हा अपने थाने के ए.एस.आई. अर्जुन चंद्रा, डी.पी. भारद्वाज, महिला प्रधान आरक्षक रेणु मंडावी व थाना स्टाफ के साथ मौजूद थे । जन चौपाल में सर्वप्रथम थाना प्रभारी कोतरारोड द्वारा उपस्थित जनसमूह को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह की मंशा अनुरूप नगर पंचायत, ग्राम पंचायत व वार्डों में आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण् तथा पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम करने के उद्देश्य से जन चौपाल लगाने की बात बताये और नगर पंचायतवासियों से उनकी समस्याओं व मांगों को आमंत्रित किये ।

इस पर उपस्थित महिलाएं व पुरूष एक एक कर अपनी समस्याएं व मांगे बताना प्रारंभ किये । महिलाओं की प्रमुख मांगों में किरोड़ीमल क्षेत्र में पुलिस सहायता केंद्र खुलवाने तथा चौंक पर प्रतिदिन पुलिस व्यवस्था को लेकर था जिस पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस सहायता केंद्र हेतु शीघ्र वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुरूप इस पर जल्द ही कार्यवाही करना बताएं व क्षेत्र में कोतरारोड़ की निरंतर पेट्रोलिंग कराया जाना बताये । महिलाओं द्वारा शाम के समय बाइकर्स द्वारा तेज वाहन चलाकर परेशान करने की बात बताए जाने पर थाना प्रभारी द्वारा शीघ्र ही ऐसे बाइकर्स पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करना बताएं । महिलाओं ने प्लांट में शिफ्ट छूटने के दौरान रोड में काफी भीड़ हो जाने की शिकायत पर थाना प्रभारी द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल के लिए उचित व्यवस्था करना बताएं । किरोड़ीमल नगर के पास स्थित शराब भट्टी को हटाने संबंधी मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अगले ठेके में नगर पंचायत से दूर शराब भट्टी कराने का आश्वासन महिलाओं को दिया गया । जन चौपाल मे आदर्श ग्राम्य भारती के 2 छात्रों की फीस में छूट की मांग का अनुरोध थाना प्रभारी से किया गया, थाना प्रभारी द्वारा स्कूल के प्रबंधन से बात कर आवश्यक कार्यवाही करना बताए हैं।

जन चौपाल में थाना प्रभारी चमन सिन्हा व स्टाफ द्वारा ठगी व महिला संबंधी अपराधों को लेकर उपस्थित लोगों को वर्तमान समय में सायबर अपराध तथा महिला संबंधी अपराध कैसे हो रहें हैं और उनसे कैसे बचा जाए इस पर चर्चा कर उपाय बताए गए । थाना प्रभारी बताये कि इन दिनों ऑनलाइन व्यापार व नौकरी के नाम पर साइबर अपराधी काफी सक्रिय हैं। वे लोगों को अपने झांसे में लेकर उनकी गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं, इनसे बचें। बैंक कभी भी किसी व्यक्ति को फोन नहीं करता सावधान रहें, बैंक डिटेल, अकाउंट डिटेल, एटीएम, पिन, पासवर्ड, ओटीपी जैसी जानकारी कोई मांगता है तो तत्काल सतर्क हो जाये कदापि अपनी व्यक्तिगत डिटेल किसी को न बताये । किसी को भी फोन पर कोई भी जानकारी उपलब्ध कराना खतरनाक हो सकता है। चिटफंड कपनियों के लोकलुभावन स्कीम से बचने व ऐसी घटना की सूचना पुलिस को देने की बात कही गई । इनामी कूपन के झांसे में ना आवे, सोना चांदी चमकाने वाले, फेरी वालों अथवा किसी संदिग्ध व्यक्ति के नगर में देखे जाने की सूचना तत्काल डायल 112 अथवा थाना कोतरारोड़ को दिए जाना बताएं ।
महिला प्रधान आरक्षक रेणु मंडावी द्वारा इंटरनेट मीडिया के युग में खासकर महिला व बच्चे बदमाशों के झांसे में फंसते जा रहे है, उनसे दूर रहना बताई तथा घरेलू हिंसा, महिला व यौन अपराधों की शिकायत कर स्वयं को सुरक्षित करना बताया गया । थानाना प्रभारी द्वारा महिला समूह का गठन कर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ आदि अवैधानिक क्रियाकलापों की जानकारी देने नगरवासियों से अपील की गई है।




