जिले के सभी ग्राम पंचायतों में राशन कार्ड एवं पेशन हेतु विशेष शिविर आयोजित

रायगढ़, 6 जुलाई2022/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ अविनाश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के समस्त 774 ग्राम पंचायतों में राशन कार्ड एवं विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से केवल राशन कार्ड एवं विभिन्न पेंशन के पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुॅचाना मुख्य उद्देश्य था, ताकि कोई भी हितग्राही वंचित ना रहे। इस विशेष शिविर के अंतिम दिवस तक राशन कार्ड हेतु प्राप्त कुल आवेदन लगभग 10310 एवं पेंशन हेतु प्राप्त कुल आवेदन लगभग 3630 प्राप्त हुए है जिन्हें सूचीबद्ध कर पात्रता अनुसार निराकरण का कार्य भी किया जा रहा है। जिसमें अब तक राशन कार्ड हेतु लगभग 2448 एवं पेंशन हेतु लगभग 1424 आवेदनों का निराकरण तत्परता के साथ किया जा चुका है। इस विशेष शिविर में स्थानीय जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग रहा। जिसमें उन्होंने अपने क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक करने तथा योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किये।




