
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न
रायगढ़। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर भीम सिंह के साथ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया व लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार सम्मिलित हुए।

सिंचाई विभाग की ओर से आयोजित बैठक में जिले के विभिन्न बांधों में जलभराव की अद्यतन स्थिति के साथ ही खरीफ फसल के सिंचित क्षेत्र की जानकारी कार्यपालन अभियंता के द्वारा प्रस्तुत की गयी। जिसमें पिछले खरीफ वर्ष का लक्ष्य व अर्जित क्षेत्र तथा इस वर्ष का निर्धारित लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की गयी। कलेक्टर भीम सिंह ने सिंचाई विभाग से कहा कि इस साल पर्याप्त वर्षा हुयी है, केलो बांध के अतिरिक्त सभी बांधों में जलभराव की स्थिति शत-प्रतिशत है। यह एक आदर्श स्थिति है अत: पूरी क्षमता से सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कार्यपालन अभियंता को एक इंटीग्रेटेड कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। जिससे आने वाले समय में सिंचाई क्षमता और विस्तार किया जा सके।
कलेक्टर सिंह ने सभी परियोजनाओं के कार्यपालन अभियंता अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत नहर लाइनिंग के टूट-फूट और लीकेज की जानकारी तथा उसके मरम्मत कार्य के लिए एक सप्ताह में एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत यह सुधार कार्य किये जायेंगे। मैन पावर के साथ-साथ मटेरियल कास्ट के भुगतान की व्यवस्था की जायेगी। इस मौके पर समिति सदस्य विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्यायें भी रखी गयी, जिसका निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर सिंह ने दिये।
बैठक के दौरान विभिन्न स्टापडेम का निरीक्षण कर उसके भी मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिये गये। जिससे सिंचाई क्षमता में और वृद्धि की जा सके। जिले में बाढ़ से हुये फसल क्षति का आंकलन कर मुआवजा प्रक्रिया पूर्ण करने तथा बीमा कंपनियों के माध्यम से किसानों को क्लेम दिलवाने का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिये गये। खाद की स्थिति के बारे में समिति सदस्यों को अवगत कराया गया कि खाद की एक और खेप पहुंच रही है जिसका आवश्यकतानुसार सोसायटियों में वितरण करवाया जायेगा। बैठक में जलजीवन मिशन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहे खरसिया के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर सिंह ने दिये।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग धनवनकर, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संजय सिंह, उप संचालक कृषि एल.एम.भगत सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।




