अस्त हो गया पाण्डेय परिवार का सूर्य: शिक्षादानी सेवानिवृत्त शिक्षक नाथूराम पाण्डेय गो लोक वासी हो चले…
खरसिया।टपरदा-बालपुर पाण्डेय परिवार के छोटे गौटिया स्व. सुरेश प्रसाद पाण्डेय के ज्येष्ठ सुपुत्र,नीरज पाण्डेय और बगीचा एसडीओपी निमिषा पाण्डेय के पिता, शिक्षादानी सेवानिवृत्त शिक्षक श्रद्धेय नाथुराम पाण्डेय जी का 76 वर्ष की आयु में गो लोक वासी हो गया है। ज्ञात हो कि श्री पाण्डेय विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य गत कारणों से अस्वस्थ चल रहे थे। आज रात अचानक उनकी तबियत नासाज हुई जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। अपना अंतिम समय में उनके परिजनों साथ बैकुंठपुर में निवास में थे। श्री पाण्डेय अपने पीछे पत्नी श्रीमती बसन्त लता पाण्डेय, पुत्र नीरज, बहु संगीता, पुत्री निमिषा, दामाद अनुराग, पोती पीहू और नाती विशु के साथ भरा-पूरा परिवार रोता छोड़ गए।
सरल, हंसमुख और सहयोगी व्यक्तिव के धनी स्व. पाण्डेय नटवर स्कूल से वर्ष 2010 में सेवानिवृत्ति हुए थे। वो बच्चों को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते रहे। वे सेवानिवृत्ति के उपरान्त भी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कई तरीकों से समाज सेवा में लगे रहे। स्व. पाण्डेय अपने कार्य के प्रति समर्पित और अनुशासित थे। उनके द्वारा पढ़ाए गए दर्जनों छात्र-छात्राएं आज उच्च पदों पर आसीन हैं।
ऐसे सदात्मा के असामायिक निधन से उनके परिवार और चाहने वालों में गहरा शोक व्याप्त है। अंतिम दर्शन हेतु उनका पार्थिव शरीर बैकुंठपुर निवास में रखा गया है, जहां उनके परिजन और मित्र उन्हें श्रधांजलि अर्पित करेंगे जिसके बाद उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 09 बजे कयाघाट जूटमिल स्थित मुक्तिधाम तक जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।