
अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया…
राम शर्मा @खरसिया।आज सुबह करीब 11:45 बजे जमीन विवाद को लेकर खरसिया के संजय नगर मोहल्ले में हुई घटना में आपसी विवाद के दैरान गोली चलने की घटना कारित हुई हैं उक्त मामले की जानकारी जब खरसिया विधायक उमेश पटेल को हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से उक्त मामले की पूरी जानकारी लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

उक्त घटना में घायल भाजपा के कार्यकर्ता गोपाल गिरी का हाल-चाल जानने के लिए रायगढ़ जिला चिकित्सालय पहुँचे एवं घायल गोपाल गिरी गोस्वामी का हाल-चाल जानकर डॉक्टरों की टीम को जल्द व बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

विदित हो कि विधायक उमेश पटेल हमेशा खरसिया में सुदृण कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ- साथ खरसिया में अमन,चैन, शांति एवं खुशहाली का वातावरण बनाये जाने के पक्षधर रहे है ।
खरसिया गोली कांड मामले में तत्काल कार्यवाही
खरसिया पुलिस चंद घंटों में आरोपित अमर अग्रवाल किया गिरफ़्तार
दिनांक 04/03/24 को क़रीब १२ बजे संजय नगर, खरसिया में आपसी विवाद को लेकर आरोपी आम आदमी पार्टी नेता अमर अग्रवाल द्वारा एयर गन से संजय नगर निवासी गोपाल गिरी पर हमला किया गया जिससे उसके सर के पीछे चोट आई। आहत को रायगढ़ रेफर किया गया है जिसकी स्थिति अभी सामान्य है। मामले का संज्ञान लेते हुए अपराध क्रमांक 134/24 धारा 294,307,506 IPC, 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासजी प्रारंभ किया गया। जाँच क्रम में मालूम हुआ की आरोपी दिल्ली भागने का प्लान बना रहा है।

मामले में रायगढ़ पुलिस एवं रायपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया।




