
कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के प्रमाणीकरण संबंधी शिकायत निवारण हेतु समिति गठित
रायगढ़- शासन द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों या आश्रितों को 50 हजार रुपये अनुदान सहायता प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के मृत्यु के प्रमाणीकरण संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उसके निवारण हेतु समिति का गठन कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा किया गया है। अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, संचालक सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, श्वास रोग विभाग डॉ.यास्मीन खान एवं प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, नि:श्चेतना विभाग डॉ.ए.एम.लकड़ा को सदस्य बनाया गया है। उपरोक्त समिति भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा आईसीएमआर द्वारा जारी गाईड लाईन फार आफिशियल डाक्यूमेन्ट फार कोविड-19 के अनुसार मृत व्यक्तियों के परिजनों/आश्रितों के आवेदन पत्र चिकित्सा दस्तावेजों का परीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु अधिकृत होंगे।




