
रायगढ़। विद्युत कंपनी के कार्यपालक निदेशक अखंड प्रताप सिंह का अम्बिकापुर तबादला हो गया है। उनकी जगह राजधानी रायपुर से चन्द्रशेखर सिंह को रायगढ़ भेजा गया है। वहीं, नए ईडी सीएस सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है।
सीएसपीडीसीएल यानी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरक कंपनी मर्यादित, रायगढ़ के कार्यपालन निदेशक की कमान सम्हालने वाले अखंड प्रताप सिंह का अम्बिकापुर स्थानांतरण होने पर चन्द्रशेखर सिंह ने मंगलवार को सादगी किंतु गरिमामय वातावरण में विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों की करतल ध्वनि के बीच विधिवत अपना चार्ज ले लिया है। काम के प्रति जीवटता और मिलनसारिता के लिए लोकप्रिय सीएस सिंह रायगढ़ के लिए नए नहीं हैं। वे रायगढ़ और सीमावर्ती जिले जांजगीर-चाम्पा को मिलाकर बने क्षेत्रीय कार्यालय का बखूबी कामकाज सम्हाल चुके हैं।
यहां बताना लाजिमी है कि रायगढ़ में कार्यपालक निदेशक की जिम्मेदारी लेने वाले चन्द्रशेखर सिंह इसके पहले जांजगीर-चाम्पा, सक्ती, बिलासपुर और अम्बिकापुर में सहायक यंत्री भी रह चुके हैं। वहीं, कार्यपालन यंत्री के तौर पर ये खैरागढ़, बिलासपुर और रायगढ़ में रह चुके हैं। यही नहीं, अधीक्षण यंत्री के रूप में बिलासपुर तथा रायगढ़ में उल्लेखनीय कार्य करने के बाद ये चीफ इंजीनियर के तौर पर राजधानी रायपुर और रायगढ़ में भी सेवारत थे। बीते दिसंबर में कार्यपालक निदेशक सिंह का रायपुर स्थानांतरण होने पर वे राजधानी में राजस्व देखते थे।



