सड़क दुर्घटना में 4 की आकस्मिक मृत्यु पर वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत

रायगढ़। रायगढ़ अनुविभाग अंतर्गत 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने पर एसडीएम रायगढ़ द्वारा तहसीलदार रायगढ़ एवं पुसौर की अनुशंसा पर मृतक के वारिसानों को 25-25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पुसौर ग्राम-कोड़ातराई के विजय कुमार बरेठ की 19 मई 2019 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती यशोवंती को 25 हजार रुपये, ग्राम-बनखेता पो.कोतरलिया के कृष्ण कुमार प्रजापति की 25 अक्टूबर 2019 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके पिता मोहन लाल प्रजापति को 25 हजार रुपये, ग्राम-महराजपुर तहसील-बरमकेला के सुशील की 9 मई 2020 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमशीला चौहान को 25 हजार रुपये तथा ग्राम पुसौर के प्रमोद गुप्ता की 30 जनवरी 2020 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती गोपिनी गुप्ता को 25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।




