
रायगढ़। कोरोना संकट के बीच संक्रमित लोगों तक बेहतर सुविधाओं की पहुंच बनाये रखने में सहयोग के आव्हान पर दानदाता सहयोग राशि व सामग्री प्रदान कर अपनी सहभागिता निभा रहे है। श्रीमती मनीषा दुबे द्वारा 5 हजार रुपये, भोलाशंकर पटेल द्वारा 2100 रुपये, 
नेतराम साहू द्वारा 1100 रुपये व 51 किलो चावल, मो.आबिद साबरी द्वारा 701 रुपये तथा श्री नोहर सिंह सिदार द्वारा 500 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई। जिला प्रशासन ने सभी दानदाताओं के प्रति आभार जताया है।

रायगढ़ जिले ने हाल ही में कोविड के साथ-साथ बाढ़ की मार भी झेली है। बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास हेतु लोग आगे आकर सहयोग कर रहे है। सूर्या राईस मिल, तरनजीत राईस मिल, शिव टे्रडिंग कंपनी, प्रमोद मिनी राईस मिल, जगन्नाथ राईस मिल, तिरूपति राईस मिल, जीटी राईस मिल, सांई राम राईस मिल व सलासर राईस मिल की ओर से 150 नग साड़ी व 150 नग टी-शर्ट प्रदान किया गया। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रायगढ़ द्वारा सर्फ 10 किलो, नमक 10 किलो, बच्चों के कपड़े 30 नग, बिस्किट 145 पैकेट व आटा 20 किलो प्रदान किया। विन्दा यादव द्वारा 20 किलो चावल का सहयोग प्रदान किया गया। जिला प्रशासन सभी दानदाताओं का आभारी है।




