सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर टकराव के हालात, पुलिस ने किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले
देश के किसान के साथ बीजेपी ईस्ट इंडिया कंपनी और जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही: जयवीर शेरगिल
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, “देश के किसान के साथ बीजेपी ईस्ट इंडिया कंपनी और जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही है। जिस किसान का लाल गुलाब देकर स्वागत करना चाहिए, उसका लाल लहू भाजपा बेशर्मी से सड़कों पर बहा रही है।”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “बीजेपी एक तरफ पाकिस्तान आतंकवाद समर्थित आईएसआई आर्मी का लाल कालीन बिछा कर पंजाब में स्वागत करती है, पर पंजाब के किसान को दिल्ली में आने की इजाजत नहीं देती। क्या यह नया भारत है?”
मथुरा: आंदोलनकारी किसानों ने यमुना एक्सप्रेसवे को ब्लॉक किया
Mathura: Traffic jam at Yamuna Expressway as agitating farmers block the road. Police personnel present at the spot. pic.twitter.com/2fXDZ7uCLJ
— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2020
सुरक्षा बलों ने सिंघु बॉर्डर पर जमा किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले
दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने आ रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बल सिंघु बॉर्डर पर आंसू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Heavy security deployment, tear gas used as farmers headed for Delhi protest at Singhu border (Haryana-Delhi border). https://t.co/PovJdCgsRE pic.twitter.com/fwKYd6rMRn
— ANI (@ANI) November 27, 2020
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पुलिस-किसानों में टकराव के हालात
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पुलिस और किसानों में टकराव के हालात बन गए हैं। पुलिस द्वारा वॉटर कैनन और आंसू गैस के इस्तेमाल के बाद किसान पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को हटाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, किसानों को हिरासत में ले रही है।
#WATCH Farmers use a tractor to remove a truck placed as a barricade to stop them from entering Delhi, at Tikri border near Delhi-Bahadurgarh highway pic.twitter.com/L65YLRlkBo
— ANI (@ANI) November 27, 2020
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पुलिस ने किसानों पर वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल, आंसू गैस के गोले छोड़े
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पुलिस ने किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है। साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। यहां जमां किसानों को पुलिस तितर बितर करे की कोशिश कर रही है।
#WATCH Delhi: Police use water cannon & tear gas shells to disperse protesting farmers at Tikri border near Delhi-Bahadurgarh highway.
Farmers are seen clashing with security forces, as they tried to head towards Delhi as part of their protest march against Centre's Farm laws. pic.twitter.com/L67PN4xYKy
— ANI (@ANI) November 27, 2020
किसानों को दिल्ली की ओर जाने से रोकने के लिए हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी
हरियाणा में अंबाला के एसपी ने कहा, “हमने शंभू बॉर्डर को पूरी तरह से बंद रखा हुआ है, आज हमें जानकारी मिली है कि पंजाब से बड़ी संख्या में किसान संगठन जो कल नहीं जा पाए थे वो आज यहां से जाने की कोशिश करेंगे। हम आज भी कोशिश करेंगे कि वो यहां से दिल्ली की ओर कूच न कर सकें”
Security deployed, barriers placed at the Shambhu border between Haryana and Punjab, near Ambala, to stop the protesting farmers from proceeding to Delhi
"We will ensure law and order is maintained," says SP Ambala pic.twitter.com/qBlXZ5r98J
— ANI (@ANI) November 27, 2020
दिल्ली पुलिस ने 9 स्टेडियम को अस्थाई जेलों में तब्दील करने के लिए दिल्ली सरकार से अनुमति मांगी
कृषि कानूनों के विरोध में देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली कूच करने वाले किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस जेल में बद करने की तैयारी कर रही है। दिल्ली पुलिस ने 9 स्टेडियम को अस्थाई जेलों में तब्दील करने के लिए दिल्ली सरकार से अनुमति मांगी है।