पानी की नहीं होगी समस्या, किया जा रहा तकनीकी सुधार

पानी की नहीं होगी समस्या, किया जा रहा तकनीकी सुधार
जल व्यवस्था को लेकर गंभीर है पालिका, अवरोध के लिए पालिकाध्यक्ष ने जताया खेद
विष्णु चंद शर्मा @खरसिया
आने वाली ग्रीष्म ऋतु को लेकर नगर सरकार द्वारा पानी सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। ऐसे में पिछले दो-तीन दिनों तक पानी सप्लाई कम होने अथवा ना होने की स्थिति को लेकर पालिकाध्यक्ष राधासुनील शर्मा ने खेद व्यक्त किया है। वहीं बताया कि आकस्मिक रूप से आए तकनीकी कारणों से पानी की सप्लाई में अवरोध आ गया था। ऐसे में राजधानी से कुशल टेक्नीशियन की टीम बुलवाकर इंटरवेल में आवश्यक सुधार करवाया जा रहा है, ताकि आने वाली ग्रीष्म ऋतु में नगरवासियों को जल संकट का सामना ना करना पड़े। वहीं जल सभापति शकुंतला परीक्षित राठौर तथा सप्लाई को देखने वाले सभी कर्मचारियों की विशेष बैठक कर सतत सक्रिय सुनील शर्मा ने स्पष्ट किया कि पानी जैसी मूलभूत जरूरत के लिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी…