रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, बिलासपुर रेल मंडल की 30 ट्रेनें कैंसिल…

बिलासपुर। रेलवे ने बिलासपुर रेल मंडल की 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ये सभी ट्रेनें अलग-अलग तारीख पर कैंसिल रहेंगी। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम किया जाना प्रस्तावित है इसलिए इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में नर्मदा एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस व शालीमार एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

ये ट्रेनें ऐसे समय पर कैंसिल हुईं जब छठ जैसा महापर्व चल रहा है। इससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। क्योंकि पहले से राज्य में बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है।

रेलवे की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि रेलवे कार्य पूरा हो जाने के बाद ट्रेनों के परिचालन में तेजी आएगी। इससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

इन ट्रेनों को किया है कैंसिल
25 नवंबर से चार दिसंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल।

25 नवंबर से चार दिसंबर तक 08270 चंदिया रोड – चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।

23 नवंबर से चार दिसंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।

24 नवंबर से पांच दिसंबर 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।

22 नवंबर से चार दिसंबर तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।

24 नवंबर से छह दिसंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।

25 नवंबर व दो दिसंबर को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।

26 नवंबर व तीन दिसंबर को 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस।

29 नवंबर को 20828 सांतरागाछी -जबलपुर एक्सप्रेस।

30 नवंबर को 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस।

25 नवंबर व दो दिसंबर को 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस।

28 नवंबर व पांच दिसंबर को 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस।

24 नवंबर से चार दिसंबर को 11265 जबलपुर- अंबिकापुर एक्सप्रेस।

25 नवंबर से पांच दिसंबर को 11266 अंबिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस।

23 नवंबर से चार दिसंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।

24 नवंबर से पांच दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।

26 नवंबर व तीन दिसंबर को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।

27 नवंबर व चार दिसंबर को 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस।

30 नवंबर व सात दिसंबर को 18205 दुर्ग- नवतनवा एक्सप्रेस।

दो व नौ दिसंबर 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।

27 नवंबर, एक व चार दिसंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस।

28 नवंबर, दो व पांच दिसंबर 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस।

29 नवंबर को 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस।

30 नवंबर को 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस।

24 नवंबर से चार दिसंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस।

25 नवंबर से पांच दिसंबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस।

24 नवंबर से चार दिसंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस।

25 नवंबर से पांच दिसंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।

24 नवंबर से चार दिसंबर 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस।

25 नवंबर से पांच दिसंबर तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ।

वहीं बता दें कि आगामी 28 नवंबर से निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय  से 4 घटें 15 मिनट की देरी से चलेगी।

ट्रेने रद्द होने पर सीएम का तंज
वहीं ट्रेनें कैंसिल होने पर अब सीएम बघेल ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसा है उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि चुनाव खत्म होते ही, रंग दिखाना शुरू।