बरौद 10 एमटीवाई के संबंध में चर्चा करने के उपरान्त बरौद खदान तथा जामपाली खदान का निरीक्षण किया गया
रायगढ़। शुक्रवार को श्रीमती संजीता गुप्ता, (आईएफ़एस) एपीसीसीएफ, बजट एवं वित्त, छत्तीसगढ़, रायपुर, प्रभात मिश्रा (आईएफ़एस), सीसीएफ, बिलासपुर एवं श्रीमती स्टाइलो मंडावी (आईएफ़एस), डीएफओ, रायगढ़ का एसईसीएल (SECL) रायगढ़ क्षेत्र में आगमन हुआ।एसईसीएल रायगढ़ परिवार द्वारा उपरोक्त अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया एवं तत्पश्चात् पॉवर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से रायगढ़ क्षेत्र के सभी खदानों का संक्षिप्त विवरण प्रदान किया गया। इस अवसर पर बरौद एवं जामपाली खदानों के फारेस्ट क्लीयरेंस पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।
एसईसीएल रायगढ़ परिवार द्वारा उपरोक्त अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया एवं तत्पश्चात् पॉवर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से रायगढ़ क्षेत्र के सभी खदानों का संक्षिप्त विवरण प्रदान किया गया। इस अवसर पर बरौद एवं जामपाली खदानों के फारेस्ट क्लीयरेंस पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।
बरौद 10 एमटीवाई के संबंध में चर्चा करने के उपरान्त बरौद खदान तथा जामपाली खदान का निरीक्षण किया गया। खदान के सभी वृक्षारोपण क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर श्रीमती संजीता गुप्ता (आईएफ़एस), एपीसीसीएफ, बजट एवं वित्त, छत्तीसगढ़, रायपुर, प्रभात मिश्रा (आईएफ़एस), सीसीएफ, बिलासपुर, श्रीमती स्टाइलो मंडावी (आईएफ़एस), डीएफओ, रायगढ़ तथा डॉ हेमंत शरद पांडे, महाप्रबंधक, रायगढ़ क्षेत्र के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया.
इस अवसर पर श्रीमती संजीता गुप्ता (आईएफ़एस), एपीसीसीएफ, बजट एवं वित्त, छत्तीसगढ़, रायपुर, प्रभात मिश्रा (आईएफ़एस), सीसीएफ, बिलासपुर, श्रीमती स्टाइलो मंडावी (आईएफ़एस), डीएफओ, रायगढ़ तथा डॉ हेमंत शरद पांडे, महाप्रबंधक, रायगढ़ क्षेत्र के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया.