साहब के फाइन सड़क में क्षेत्र के दो युवक की मौत…
खरसिया। गुरुवार को ढ़लती शाम को बड़े जामपाली निवासी दो युवक बाइक से खरसिया घर जा रहे थे। कुनकुनी चपले के मध्य वेदांता कोल साइडिंग के गेट नम्बर दो एन एच 49 के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक से टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों उछलकर दूर जा गिरे। गंगा राम नागवंशी,भारत राठिया निवासी ग्राम बड़े जामपाली थाना भुपदेवपुर की मौके पर ही मौत हो गई। डाक्टरी तहरीर मिलने पर चौकी पुलिस द्वारा सुबह पीए परिजनों के उपस्थित में कराया जाएगा।