खरसिया
मौहापाली का आदर्श अल्प आयु में शिवलोक गमन …

मौहापाली का होनहार आदर्श नहीं रहा
ग्राम मौहापाली के सामाजिक कार्यकर्ता दयाराम तंबोली के बडे पुत्र आदर्श तंबोली पिछले कुछ माह से अस्वस्थ चले आ रहे थे। आपने पालय के लिए पिता ने अपनी सारी ऊर्जा लगातार राजधानी के प्रतिष्ठित हास्पिटल में 02 माह तक उपचार करा बेहतर हो गया था परन्तु नियति को कुछ और मंजूर था रविवार की काली रात ने हमारे होन हार 17 वर्षीय आर्दश अल्पायु में शिवलोक गमन करा लिया , होनहार छात्र के निधन से खरसिया अंचल में शोक की लहर फैल गई। आदर्श छत्तीसगढ़ बोर्ड से कक्षा दसवीं में टॉपर रहे हैं। वे लाल बहादुर शास्त्री उच्च माध्यमिक विद्यालय खरसिया के प्रतिभावान विद्यार्थी थे। माता-पिता छोटेभाई रोहतास सहित सहपाठियों नाता रिश्तेदार गांव के लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।




