
प्रकरण के दो आरोपीगण शिवाजी सरकार एवं के. आनंदस्वरूप कुर्रे को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है,
प्रकरण की घटना में शामिल अन्य 02 आरोपीगण फरार हैं, जिनकी लगातार-तलाश जारी,
थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 73/21 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध।
️विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपीगण
1- शिवाजी सरकार उम्र 31 वर्ष निवासी धरमजयगढ़ एवं
2-के. आनंदस्वरूप कुर्रे उम्र 45 वर्ष निवासी कापू जिला रायगढ़ के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें पूर्व में दिनांक 25.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के फरार आरोपियों की पता-तलाश की जा रही थी।
मुखबीर की सूचना पर कंपनी के पूर्व कर्मचारी किशोर चंद्रा के उसके निवास में होने की जानकारी मिलने पर थाना पत्थलगांव द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मौके पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ में उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी किशोर चंद्रा उम्र 37 साल निवासी कटौद थाना डभरा जिला जॉंजगीर-चांपा को दिनांक 28.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की घटना में शामिल अन्य 02 आरोपीगण फरार हैं, जिनकी लगातार-तलाश जारी है।
️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक एन.एल.राठिया, स.उ.नि. विपिन किषोर केरकेट्टा, आर. 616 प्रमोद जोल्हे, आर. 748 भवानीलाल कहरा, आर. 332 कमलेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




