रायगढ़ । नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु रायगढ़ जिले में कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने पर दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर होम आईसोलेशन में रहने हेतु इच्छुक व्यक्तियों की जानकारी संकलित करने तथा होम आईसोलेशन व्यक्तियों की 8 दिन तक टेली कंसल्टेशन हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भगवानपुर, रायगढ़ में स्थापित कंट्रोल रूम में पूर्व में लगाये गये कर्मचारियों के स्थान पर संशोधित कर अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कोरोना पाजिटिव के व्यक्ति जो होम आईसोलेशन हेतु इच्छुक है वे यकेश्वर गढ़तिया मोबा.नं. 88788-18918 एवं प्रकाश विश्वाल मोबा.नं.93400-81377 में प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा प्रबल एक्का मोबा.नं.89658-46566 एवं विष्णुचरण गुप्ता मोबा.नं.93010-87097 में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर सकते है।
कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के 8 दिन तक होम आईसोलेशन में रहने के दौरान टेली कंसल्टेशन के लिये दिपेन्द्र कुमार सतपथी मोबा.नं. 62619-14448, हरीश कुमार मिरी मोबा.नं.99817-63196 एवं उत्तम सिंह चौहान मोबा.नं.78793-22680 में प्रात: 6 बजे दोपहर 2 बजे तक तथा श्री भवानी लाल सिदार मोबा.नं.79741-42256, ईश्वर सिंह कंवर मोबा.नं.79740-13480 एवं सुरेन्द्र कालो मोबा.नं. 96303-02406 में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा लक्ष्मी प्रसाद धु्रव मोबा.नं.90987-51759 एवं श्री बसंत प्रभात टोप्पो मोबा.नं.77488-63555 में रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक संपर्क कर सकते है।