राम वन गमन पथ प्रोजेक्ट में हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच-मुख्यमंत्री साय
आखिरकार पिछली सरकार की चर्चित राम वन गमन पथ प्रोजेक्ट में लगातार आ रही गड़बड़ी की शिकायत राडार में आ ही गया,भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि पिछली सरकार में बहुत सारे भ्रष्टाचार हुए हैं, जहां लगेगा की गलत हुआ है जांच बैठाएंगे और दोषियों पर कार्यवाही करेंगे।
बता दे कि पूर्ववर्ती सरकार ने छत्तीसगढ़ में राम के वनवास काल के दौरान के विभिन्न जगहों को चिन्हित करते हुए एक बड़ा प्रोजेक्ट राम वन गमन पथ के नाम से लांच किया था जिस पर काम शुरू भी हो गया था और करोड़ों रूपए स्वीकृत भी हुए थे. तब विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया था अब खुद उनकी सरकार आ गई तब जांच लाजमी है और खुद मुख्यमंत्री ने कह दिया है कि न केवल राम वन गमन पथ बल्कि अन्य जिन योजनाओं में गड़बड़ी हुई है जांच होगी और कड़ी कार्यवाही भी…