
खरसिया वन विभाग के रेंजर ने गांव में करवाई मुनादी, लोगों को किया आगाह, जंगल क्षेत्र में जाने की मनाही
खरसिया। 32 हाथियों के एक दल ने खरसिया के ग्राम छाल क्षेत्र से प्रवेश कर रायगढ़ जिले के खरसिया वनपरिक्षेत्र में आमद दी है। यह दल ग्राम गुरदा के घने वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है। वही 4 किसानों के फसलों को भी हाथी ने नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के दल के आने से प्रभावित गांव के किसानों में फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
खरसिया रेंजर सी. एल. डनसेना से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया वन परिक्षेत्र के ग्राम छाल क्षेत्र से 32 हाथियों का दल ग्राम गुरदा के जंगलों में विचरण कर रहा है। जिसमे नर – 13, मादा – 10 तथा 09 शावक हैं। वही 4 किसानों के फसल को हाथियों के दल ने नुकसान पहुंचाया है। जिसमे (1)गौरीशंकर राठिया, पिता – लालाराम राठिया, ग्राम – कुकरीचोली (2) मुक्ताराम, पिता – ठण्डाराम राठिया, ग्राम – कुकरीचोली (3) अभय पिता – कार्तिकराम राठिया, ग्राम – गुरदा (4) कृष्णा पिता – कमल डनसेना, ग्राम – बरभौना के किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
खरसिया वनपरिक्षेत्र में करीब 10 हाथी प्रभावित गांव हैं, जहां के लोग अपने खेत, मकान और परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं।
खरसिया रेंजर सी. एल. डनसेना अपने वन विभाग की टीम के साथ लगातार हाथियों के दलों पर नजर बनाए हुए है, ताकि उन्हें आबादी क्षेत्र की ओर आने से रोका जा सके, समय रहते सावधान कर जान-माल के नुकसान को रोकने के इंतजाम सुनिश्चित किए जा सकें।




