छत्तीसगढ़
ग्राम तेन्दुमुड़ी छोटे जामपाली रोड के नीचे मिली लाश, हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में

आज 6 नवम्बर को मिली जानकरी अनुसार ग्राम तेन्दुमुड़ी छोटे जामपाली रोड के नीचे लाश देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गया, ग्राम सरपंच बबलू राठिया ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिससे खरसिया एसडीओपी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची। वही पुलिस शव का पंचनामा कर्यवाही कर, पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजी तथा आसपास पूंछतांछ कर, घटना की सघन जांच की जा रही है।
हालांकि ग्रामीणों ने बताया की जिस तरह मृतक के शव पर चोंट के निशान है, अंदाजा लगाया जा रहा है की उसे किसी अज्ञात आरोपी ने मारकर फेंक दिया है।
मृतक का नाम फूलसिंह राठिया पिता दयाराम उम्र 50 वर्ष ग्राम बकचबा घरघोड़ा निवासी बताया जा रहा है।




