देश /विदेश

दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में पहुंची, रात को और गंभीर होने की आशंका

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी का स्तर शनिवार की सुबह बेहद खराब श्रेणी में रहा. सरकारी एजेंसियों और मौसम विज्ञान विशेषज्ञों के मुताबिक पटाखे जलने और हवा की गति मंद होने से यह एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में भी जा सकती है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम ‘सफर’ की ओर से कहा गया कि अगर दिवाली पर पटाखे नहीं जलाए जाएंगे तो दिल्ली की हवा में ‘पीएम 2.5’ कणों की मात्रा पिछले चार साल के मुकाबले सबसे कम रहने की संभावना है.

गंभीर हो सकती है एयर क्वालिटी
पटाखे न जलाए जाने की स्थिति में दिवाली के समय दिल्ली में प्रदूषण का स्तर “बेहद खराब” श्रेणी में रहने का अनुमान है. सफर की ओर से कहा गया कि पराली जलाने और हवा की गति मंद होने के कारण दिवाली की रात एयर क्वालिटी के “बेहद खराब” से “गंभीर” के बीच की श्रेणी में रहने का अनुमान है.

ये रहा एक्यआई
पटाखे जलाए जाने की स्थिति में रविवार की सुबह ‘पीएम 2.5’ कणों की मात्रा में वृद्धि हो सकती है. शहर में सुबह नौ बजे एयर क्वालिटी सूचकांक (एक्यूआई) 369 दर्ज किया गया. चौबीस घंटे का औसतन एक्यूआई शुक्रवार को 339 और गुरुवार को 314 था. फरीदाबाद में एक्यूआई 323, गाजियाबाद में 412, नोएडा में 362, ग्रेटर नोएडा में 350 और गुरुग्राम में 338 दर्ज किया गया.

NCR में हवा की गति बढ़ने के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से कहा गया है कि इस साल दिवाली के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की गति बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी में सुधार होने के आसार हैं. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को हल्की बारिश भी हो सकती है.

दिवाली के बाद हो सकता है एयर क्वालिटी में सुधार
उन्होंने कहा, “दिवाली के बाद हवा की गति बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी में सुधार हो सकता है. रविवार को हवा की अधिकतम गति 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है.”आईएमडी के पर्यावरण अनुसंधान केंद्र के प्रमुख वी के सोनी ने कहा कि हवा नहीं चलने और पटाखों के कारण दिवाली की रात एयर क्वालिटी “गंभीर” श्रेणी में जा सकती है. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!