
खरसिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष टेकराम चौधरी ने अधिकारी, कर्मचारियों और गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इस दौरान मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
15 अगस्त को समूचे देशभर में 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया। इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में भी आजादी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष टेकराम चौधरी ने तिरंगा फहराया। कोविड 19 के दिशानिर्देश का पालन करते हुए इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन न कर एक सादे समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने ध्वजारोहण के अवसर पर उपस्थित अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। इसके पश्चात वर्ष 2019 के दसवीं बोर्ड परीक्षा में गणित विषय में 100 में से पूरे 100 अंक प्राप्त करने वाली विद्यालय की होनहार छात्रा रजनी डनसेना को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त पुरस्कार ग्राम राजपुर निवासी, बालाजी ट्रेडर्स के संचालक लेखराम डनसेना की ओर से दिया गया जिसकी घोषणा उन्होंने पहले ही की थी परन्तु कोविड की वजह से उन्हें सम्मानित नहीं किया जा सका था। इसी तरह सक्रिय अभिभावक लेखराम डनसेना ने गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षक कृष्ण गोपाल पटेल का भी कलम देकर सम्मान किया गया।
इसी क्रम में श्री रामचन्द्र मिशन और यूनाइटेड नेशंस इन्फॉर्मेशन सेंटर एंड द हार्टफुलनेश एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित हार्टफुलनेश ईजी इवेंट-2019 के तहत निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों नवीन दुबे और नेहा पटेल को मिले प्रशस्ति पत्र उन्हें प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। आयोजकों ने इवेंट में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के फलस्वरूप विद्यालय को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।

इस अवसर पर शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष टेकराम चौधरी के साथ सुंदरलाल पटेल, कृष्णा पटेल, दीनबंधु यादव, मनीराम साव, हेमलाल साहू, पीताम्बर डनसेना, मण्डु पटेल, पीताम्बर पटेल, राजाराम साहू, लेखराम डनसेना, गोपाल यादव, सोहन पटेल, नरेश पटेल सहित गांव के अन्य गणमान्य नागरिकगण और विद्यालय प्राचार्य एस आर भगत, वरिष्ठ व्याख्याता जी पी नायक, एम के कुजूर, एल एस किंडो, आर के पटेल, के जी पटेल, ए के मिश्रा, जी एल वर्मा, श्रीमती एम वर्मा, श्रीमती टी नायक, व्यायाम शिक्षक ए के टोप्पो, सहायक शिक्षक (विज्ञान) एमपीएस राज, एस के धिरहे, जे खरे, विद्यालय के लिपिक प्रवीण चतुर्वेदी, जया राम राठिया सहित राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यालय इकाई के स्वयंसेवक और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

अंत में विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम समापन किया गया। विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।


