
अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव दुर्ग में पुन: छाया रायगढ़ कत्थक

श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय की प्रस्तुति से गुंजायमान हुआ अंतर्राष्ट्रीय मंच

विगत 47 वर्षों से रायगढ़ कथक की कला को विशेष पहचान दिलाने वाली व महाराजा चक्रधर सिंह जी की कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुशोभित करने हेतु निरंतर प्रयासरत अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीत संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के छात्रों ने अंतरराष्ट्रिय ख्याति प्राप्त कथक नर्तक एवं गुरु श्री शरद वैष्णव के निर्देशन में पुन: अपनी धमक राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत की है , नृत्य धाम कला समिति दुर्ग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से वैदिक यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा यूएसए एवं सेल के बैनर तले आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिनांक 12 अक्टूबर को सब जूनियर विधा में कु. राशि कटियार ने तृतीय, कु. पूर्वा डडसेना ने द्वितीय व कु. आशिता सिकदर ने प्रथम स्थान व इंटरनेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित होकर रायगढ़ का नाम रोशन किया है ,यहां यह उल्लेखनीय है कि आशिता ने 11 अक्टूबर को ए.आई.डी. ए. भिलाई की कठिन प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया है,

13 अक्टूबर की प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग की खुशी अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ ही सब जूनियर की युगल प्रस्तुति में कु. पूर्वा डडसेना व राशि कटियार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया आपके नृत्य को अत्यधिक प्रोत्साहन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक परम श्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया जूनियर वर्ग एकल कथक में आरस्वी जोशी को प्रथम स्थान भाव्यांशी पढिकर व सुरभी राज को तृतीय स्थान से नवाजा गया सीनियर वर्ग एकल कथक में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना चित्रांशी पढिकर को द्वितीय स्थान व कु. प्रिया वैष्णव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, सीनियर वर्ग ट्रायो कथक में कु. . निहारिका यादव ,कु. प्रिया वैष्णव व कु. चित्रांशी पाढिकर को प्रथम पुरस्कार सहित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया इसके साथ ही ओपन वर्ग के एकल कत्थक में सृष्टि मिश्रा को तृतीय व समूह कथक में जया मानिकपुरी, उमा भारती बोहिदार, सोमा दास ,पूजा जैन ,सृष्टि मिश्रा व डॉली गोस्वामी को प्रथम स्थान के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन का खिताब प्रदान किया गया आप सभी के साथ पं. सुनील वैष्णव तबला श्री लालाराम लोनिया गायन एवं गुरु श्री शरद वैष्णव पढ़ंत पर थे ।सेमी क्लासिकल जूनियर वर्ग में निधि वाजपेई को द्वितीय ,ओपन वर्ग सेमी क्लासिकल में डॉली गोस्वामी को द्वितीय स्थान मिला वेस्टर्न डांस की प्रतियोगिता में कु. आरस्वी जोशी को द्वितीय स्थान मिला श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने अपनी इस उपलब्धि से रायगढ़ की कला का मान बढ़ाया है




