जिला मुख्यालय तहसील की दो प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। एक सड़क जिंदल से जिला मुख्यालय को जोड़ती है और दूसरी नहरपाली चपले से तहसील मुख्यालय खरसिया एनएच 49 को। इसके बाद भी इन सड़कों पर लोग जाम से घंटों जूझते हैं। यह स्थिति JSW के सामने खड़े गाड़ियों के चलते उत्पन्न होती है। सड़क के दोनों ओर बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैं। इसी मार्ग पर मुम्बई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग नहरपाली रेलवे क्रासिंग भी। इस कारण अक्सर गाड़ियों के आवाजाही से गेट बंद होने और खुलने के बाद जाम लग जाता है। वैसे भी यहां जाम की समस्या आम हो गई है। जरूरी काम से यदि इस मार्ग पर जाना है तो जाम से भी दो चार होना पड़ेगा। कारण है कि आगे प्राइवेट कम्पनी के वाहनों का स्टैंड भी सड़क पर ही रहता है। फ्लाईएश कोयला गाड़ियों को जल्दी जाने की हड़बड़ी जाम का कारण बनती हैं। यहां आए दिन राहगीर और चालक व परिचालकों से भी विवाद होता रहता है। मुख्य मार्ग पर होने के कारण यहां भी लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इन मार्गो से जिम्मेदार अधिकारी भी आते-जाते हैं, लेकिन कोई भी बढ़ते अतिक्रमण से छुटकारा दिलाने के प्रति गंभीर नहीं है।
यहां पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है। पिछले दिनों वाहन चोरी हो गया था जिसके कारण वाहन चालक वाहन सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े रहते हैं। पर्याप्त पार्किंग बनने से तय स्थान पर कम्पनी के वाहन खड़ी करते और अनावश्यक होने वाली परेशानी से लोगों को छुटकारा मिलता।