पुणे में फर्जी सेना भर्ती रैकेट का पर्दाफाश, एक जवान समेत तीन गिरफ्तार

दक्षिणी कमान लाइसन यूनिट (सैन्य खुफिया) और पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने एक फर्जी सेना भर्ती रैकेट का पर्दाफाश किया है। एक लिखित परीक्षा के दौरान इस रैकेट का पता चला। पुलिस ने सेना के एक जवान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुणे के पुलिस उपायुक्त बच्चन सिंह ने कहा, हमें खबर मिली थी कि सेना के शारीरिक परीक्षण संस्थान में चल रही प्रवेश परीक्षा में कुछ गड़बड़ी हो सकती है। मौके पर पहुंचकर जांच की तो सेना में फर्जी भर्ती कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने हवलदार जयदेव सिंह परिहार, वेल सिंह रावत और रवींद्र राठौड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिहार भर्ती कार्यालय में कार्यरत हैं। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने 17 उम्मीदवारों को सेना में नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके एवज में प्रत्येक उम्मीदवार से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लेने का सौदा हुआ था।




