रायगढ़ । थाना कोतवाली रायगढ़ में दिनांक 29.102.2020 को आवेदक गोविन्द घोष पिता स्व. के.डी. घोष सा. सुभाषनगर कोतरारोड़ की शिकायत जांच पर अनावेदिका सोम्या शर्मा के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
शिकायत के अनुसार दिनांक 08/07/2020 को सुबह आवेदक के पास SBI Credit card से संबंधित एक्टिवेशन के नाम से मोबाईल नं0 967539XXXX से सोम्या शर्मा SBI के नाम से फोन आया था जो आवेदक से उनका SBI Credit card का नम्बर पूछी और कार्ड को एक्टिवेट करने बोली जिसके बाद आवेदक के मोबाइल पर SBI Credit card का एक्टिवेशन मैसेज आया ।
कुछ देर बाद आवेदक के मोबाइल पर लगातार सात बार ट्रांजेक्शन ओटीपी आया , मैसेज को देखकर गोविन्द घोष तुरंत SBI Bank जाकर उनको जानकारी दिया गया । बैंकवाले बताये कि गोविन्द घोष के कार्ड का ऑनलाईन आई.डी. व पासवर्ड बनाया गया है, उसमें से दिनांक 08/07/2020 को ट्रांजेक्शन हुए हैं । आवेदक गोविन्द घोष इसकी जानकारी chargeback@sbicard.com SBI Credit card भरकर ईमेल के जरिये दिया और SBI मेन ब्रांच के अधिकारियों से मिलकर ट्रांजेक्शन को निरस्त को बोला परन्तु वे कुछ कर पाने में असमर्थता जाहिर किये । शिकायतकर्ता के शिकायत पत्र पर सोम्या शर्मा के विरूद्ध अप.क्र. 818/2020 धारा 420 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।