रायगढ़ । अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायगढ़ ने 30 अक्टूबर 2020 को ईद-ए-मिलाद पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ क्षेेत्रान्तर्गत तहसीलदार/कार्यपालन दण्डाधिकारी रायगढ़ सुश्री सीमा पुष्पा पात्रे (मोबा.नं.8319386575), थाना जूटमिल चौकी, रायगढ़ क्षेत्रान्तर्गत नायब तहसीलदार/ कार्यपालन दण्डाधिकारी रायगढ़ विक्रांत सिंह राठौर (मोबा.नं.9131580227)तथा थाना चक्रधर नगर रायगढ़ क्षेत्रान्तर्गत नायब तहसीलदार /कार्यपालन दण्डाधिकारी रायगढ़ सुश्री रूचिका अग्रवाल (मोबा.नं.8103610112)की ड्यूटी लगाई गई है।
Related Articles
Check Also
Close