
खरसिया।पुलिस की निष्क्रियता के कारण सड़कों में अवैध पार्किंग दिनों दिन एनएच 49 बढ़ती जा रही है। चपले में बायंग चौक से पलगड़ा तक सड़क के दोनों ओर वाहन चालकों और दुकानदारों की मनमानी हावी है। व्यस्त एनएच 49 सड़क होने के बाद भी खरसिया पुलिस इस ओर गंभीर नहीं है। सड़क पर वाहन खड़े रहने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। जरा सी चूक दुर्घटना को आमंत्रित कर सकती है।

अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस ने वाहन चालकों को खुली छूट दे रखी है। यही कारण है कि चपले बायंग पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। रात में भारी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं। सेन्द्रीपाली चौक,बायंग चौक, हाॅस्पिटल चौक, वेदांता गेट नम्बर 02साहु ढाबा दनतार नाला के पास, वेदांता गेट नम्बर 01यादव ढाबा ,रानीसागर मोड़,ओवर ब्रिज ,बानीपाथर साहु ढाबा,चोढ़ा के पास ज्यादा अव्यवस्था रहती है। राबर्टसन स्टेशन चौक,बायंग चौक यहां दहशत के बीच लोग सड़क पार करते हैं। आवागमन के दौरान सावधानी नहीं रखी,तो दुर्घटना तय है।
हो चुके हैं कई हादसे…
कुनकुनी वेदांता गेट के पास ही सड़क दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। बायंग चौक के पास मोटर साइकिल सवार ग्रामीण को पिकअप ने रौंद दिया था। लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी पुलिस और प्रशासन अवैध पार्किंग को हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। लोग शिकायत कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है।
वेदान्ता के आस-पास वाहन खड़े रहे से बढ़ रहे हैं हादसे

सुरेश यादव रानीसागर में रहता हूं,कक्षा 8 वीं तक पढाई किया हूं। वेदान्ता कोल साइडिंग में ट्रेलर वाहन चलाता हूं। दिनांक 18.05.2024 के करीब 05.00 बजे शाम में वेदान्ता कोल साइडिंग में ट्रेलर वाहन को खडी कर अपने घर आने के लिए गेट के पास संतराम पटेल के मो0सा0 होण्डा साईन क्र0 CG 13 AZ 5558 को चलाकर मेरे पीछे संतराम पटेल को बैठा था अपने घर रानीसागर जा रहे थे। यादव ढाबा के पास पहुंचे थे कि बांए तरफ ट्रेलर रोड किनारे पहले से खडा था उसके सामने से एक अज्ञात मो0सा0 चालक अपने मोटर सायकल को तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाकर निकला जिससे मेरे मो0सा0 होण्डा साईन क्र0 CG 13 AZ 5558 को बांए तरफ से जोर से ठोकर मार दिया मो0सा0 सहित गिर गये। मो0सा0 क्षतिग्रस्त हो गया तथा मेरे बांए पीठ,दाहिने पीठ तथा संतराम पटेल के सिर मांथे में बांए आंख,बांए हाथ,बांए घुटना में चोट लगी है।
112घटनास्थल पर मौजूदगी उपरांत अज्ञात वाहन चालक पर अपराध पंजीबद्ध…???

लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
अवैध पार्किंग पर यातायात पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ग्रामीणों में भी आक्रोश बढ़ रहा है।
AD

लोगों का कहना है चपले के पुलिस सहायता केन्द्र गायब हो गया, हाइवे पेट्रोलिंग लापता होने से आएं दिन सड़कों में खड़े बेतरतीब वाहनों के कारण यहां पर ले देकर आवागमन हो पा रहा है। एक तरह से कहा जाए तो प्रशासन के साथ-साथ हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस ने भी यहां अवैध पार्किंग को खुली छूट दे रखी है, जिसका खामियाजा राहगीरों के साथ-साथ स्कूल,कालेज आवाजाही कर रहे छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है।





