राहत की खबर: आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ी
नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर करदाताओं को राहत देते हुए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को बढ़ा दिया है. व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा अब एक महीना बढ़कर 31 दिसंबर 2020 हो गई है.
ऑडिट करदाताओं को 31 जनवरी 2021 तक करनी है दाखिल:
वहीं इस पर वित्त मंत्रालय ने कहा कि व्यक्तिगत करदाताओं के लिये वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समयसीमा एक महीने और बढ़ाकर 31 दिसंबर की गयी है. इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि जिन करदाताओं के खाताओं की ऑडिट करने का आवश्यकता है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की समय-सीमा दो महीने बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 कर दी गयी है.
मई में भी बढ़ी थी आईटीआर भरने की तारीख:
बता दें कि सरकार ने इससे पहले मई में भी करदाताओं को अनुपालन में राहत देते हुए वित्त वर्ष 2019-20 के आईटीआर भरने की समय-सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी थी.