रायगढ़ । शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के प्रथम त्रैमासिक पत्रिका शाश्वती का विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल द्वारा गृह ग्राम नंदेली कार्यालय में किया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया, कुलसचिव (प्र.) प्रकाश कुमार त्रिपाठी एवं नवीन महाविद्यालय कुसमुरा के प्राचार्य (प्र.) डॉ.मनोहर लाल पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के प्रथम त्रैमासिक प्रतिवेदन के वर्ष एक एवं दो का संयुक्तांक प्रथम अंक (नवम्बर 2020 से दिसम्बर 2022 तक के कार्यक्रम व गतिविधियों को शामिल कर) प्रकाशित पत्रिका शाश्वती के विमोचन अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने विश्वविद्यालय परिवार को अपनी शुभकामना प्रदान की । कुलपति प्रोफेसर ललित प्रकाश पटैरिया ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि यह प्रतिवेदन पत्रिका विश्वविद्यालय के कार्यक्रम व गतिविधियों का प्रतिबिम्ब है जिसमें हमारे विभिन्न प्रकोष्ठ के क्रियाकलापों को समाहित किया गया है ।विश्वविद्यालय अपने कार्यक्रम व गतिविधियों को उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में विशेष रूप से संचालित कर रहा है और यह त्रैमासिक पत्रिका अपने प्रथम पड़ाव में ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप में प्रकाशित हुआ है जिसके आगामी अंक का प्रकाशन अनवरत रूप से जारी रहेगा । विदित हो कि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय अपने प्रारंभिक दौर में ही समस्त गतिविधियों को कुशलता पूर्वक संचालित करते हुए प्रकाशन की दिशा में भी अग्रसर है और प्रथम प्रकाशन में जहां नंदकुमार पटेल स्मृति ग्रंथ का विमोचन प्रथम कुल उत्सव के अवसर पर किया गया वहीं त्रैमासिक पत्रिका शाश्वती का विमोचन विश्वविद्यालय की द्वितीय प्रकाशित पत्रिका में शामिल है । विश्वविद्यालय द्वारा नियमित रूप से अपने वार्षिक प्रतिवेदन का भी प्रकाशन किया जा रहा है ।
त्रैमासिक पत्रिका के संपादक मंडल में ये हैं शामिल :
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका शाश्वती के संपादक मंडल में जहां विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया संरक्षक हैं वही संपादक सदस्य के रूप में कुलसचिव (प्रभारी) प्रकाश कुमार त्रिपाठी, उप कुलसचिव सौरभ शर्मा, के साथ प्रभारी अधिकारियों में सुनील कुमार अग्रवाल (प्रशासन) डॉ. नीरजा तिवारी सिंह (अकादमी ) डॉ. रविंद्र कौर चौबे (प्रभारी छात्र कल्याण अधिष्ठाता ), डॉ. सुशील कुमार एक्का कार्यक्रम समन्वयक (रासेयो ) श्री तापस कुमार चटर्जी प्रभारी अधिकारी क्रीड़ा एवं शारीरिक शिक्षा तथा श्री भोजराम पटेल जिला संगठक रासेयो जिला रायगढ़ शामिल हैं ।