
राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व निर्माण का मंच – पटेल

ग्राम खोखरा में रासेयो विशेष शिविर शुभारंभ

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर “ग्रामीण विकास (नरवा गरवा घुरवा बाड़ी) के लिए युवा” का शुभारंभ ग्राम खोखरा विकास खंड पुसौर जिला रायगढ़ में 17 दिसंबर को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य निराकार पटेल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में सरपंच प्रतिनिधि
खोखरा ग्राम पंचायत के युवानेता मकरध्वज पटेल सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य तारापुर वीसीपी कालो, प्राचार्य तेलीपाली तिगा मैडम, प्राचार्य उसरौट भरतसिंह राठिया एवं खोखरा केे प्रधान पाठक माध्यमिक मनोज उपाध्याय, प्रधानपाठक प्राथमिक विनयमोहन पटेल, व्याख्याता हुलासराम पटेल, गिरधारी नायक, कोड़ातराई से सीएसई बेनीप्रसाद उरांव, सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर विधिवत राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए रासेयो तारापुर के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल द्वारा शिविर के भावी कार्यक्रम व गतिविधियों की जानकारी दी गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री निराकार पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक उत्कृष्ट मंच है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खोखरा को नई पहचान दिलाने वाले युवा नेता मकरध्वज पटेल ने बताया कि उनका गांव ओडीएफ(खुले में शौच मुक्त) तथा एनजीटी (पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त) ग्राम है इस दिशा में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी भी जागरूकता हेतु अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर हुलासराम पटेल गिरधारी नायक, बेनीराम उरांव ने भी अपना उद्बोधन देते हुए राशियों कार्यक्रमों की सराहना की। आभार प्रदर्शन प्राचार्य कालो द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान तारापुर विद्यालय से हरिचंदन पटेल हरिशंकर पटेल, कृष्णकुमार सिदार, श्रीमती सरिता पटेल आदि की उपस्थिति रही। उक्त जानकरी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शिक्षक रामेश्वर डनसेना द्वारा दी गई।

अंजलि महंत के गीत पर झूम उठे उपस्थित जन
कार्यक्रम के अवसर पर नोनी टोली के सदस्य कुमारी अंजलि महंत द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत पर सभी उपस्थित जन झूम उठे वहीं छात्र-छात्राओं के बीच प्रवक्ता शिक्षक गिरधारी नायक, हुलासराम पटेल एवं सीएसई बेनी प्रसाद ने भी सस्वर गीत सुना कर शिविरार्थियों एवं ग्राम वासियों को विशेष रूप से प्रभावित किया।



