भूपदेवपुर ।आज दिनांक 21.10.2020 को ग्राम लोढाझर थाना भूपदेवपुर में रहने वाले रूपचंद साहू पिता हंसराम साहू उम्र 37 वर्ष द्वारा अपने गल्ला किराना दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि घर के पास गली में किराने की दुकान हैं । दिनांक 20/10/2020 के रात्रि करीबन 8/30 बजे दुकान को बंद किया था । इसकी मां रात्रि खाना खाकर किराना दुकान में सोने गई थी। आज सुबह करीब 5/00 बजे इसकी मां उठी तो देखी दुकान के दरवाजे के बगल में दिवाल को फोड कोई अज्ञात चोर गल्ला में रखे करीबन 12,000/ (बारह हजार रूपये) को चोरी कर ले गया है । चोरी की रिपोर्ट थाना भूपदेवपुर में रूपचंद साहू द्वारा दर्ज कराया गया जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 157/2020 धारा 457, 380 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।