एक बात और याद दिला दूं…

एक चिंगारी पड़ सकता है भारी, प्रशासन की नाक तले हो रहा बारूद का अवैध कारोबार…
आतिशबाजी के गढ़ के तौर पर विख्यात धर्म नगरी में दीपावली का पर्व नजदीक आने के चलते पटाखों का करोड़ों में होने वाला अवैध कारोबार प्रफुल्लित हो रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा बिना लाइसेंस अवैध आतिशबाजी की दुकानें चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दावों के बीच दो-3 दुकानों को कार्यवाही भी किया जा चुका है। बावजूद इसके प्रशासन की नाक तले अवैध पटाखा कारोबारी एवं लाइसेंस होल्डर्स दुकानों एवं गोदामों में लाइसेंस की क्षमता से अधिक आतिशबाजी स्टोर बेखौफ धड़ल्ले से कारोबार को चला रहे थे।
यह रायगढ़ के पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह,खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल की पुलिस है…

जरा संभल कर रहना …त्यौहार सौहार्द से मनाना,नो सट्टा -नो जुआ- नो शराब…. हां…एक बात और याद दिला दूं लड़ाई -झगड़ा तो भूलकर भी करना मत… समझ रहे हैं न …

(1) दिनांक 23.10.19 को चौकी खरसिया पुलिस द्वारा नानक राम अम्बवानी पिता कल्लूमल अम्बवानी उम्र 58 वर्ष सा. सिविल लाईन खरसिया को मुखबिर सूचना पर उसके दुकान में रेड कार्यवाही किया गया । दुकान पर तीन कार्टून में रखा हुआ विभिन्न प्रकार के फटाखें किमती 50,000 रूपये* जप्त किया गया है ।

(2) चौकी खरसिया द्वारा एक अन्य कार्यवाही स्टेशन रोड पर मनोज कुमार पिता बनवारी लाल अग्रवाल उम्र 40 वर्ष सा. स्टेशन रोड दुकान के बाहर अवैध रूप से फटाखा बिक्री करते पकड़ा गया । दुकान से तीन कार्टून में रखा विभिन्न प्रकार के फटाखें किमती 80,235 रूपये जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध धारा 9, ख (1) ख विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।




