ओडिसा के दो व्यक्तियों को डोंगरीपाली क्षेत्र में शराब बिक्री करते पकड़ा गया…
एक आरोपी से 50 पाऊच दूसरे से 21 पाऊच की जप्ती, डोंगरीपाली पुलिस की कार्यवाही…
रायगढ़ । डोंगरीपाली पुलिस द्वारा ओडिसा से लायी गई पाऊच वाली महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । दोनों से कुल 14.200 ml महुआ शराब की जप्त की गई है ।
जानकारी के अनुसार थाना डोंगरीपाली प्रभारी उप निरीक्षक ए.के. बेक द्वारा ओडिसा से अवैध रूप से महुआ शराब लाकर क्षेत्र में बिक्री करने वालो पर कार्यवाही के लिये मुखबिर लगाकर रखा गया है, उनके मुखबिर द्वारा दिनांक 19.10. 2020 को सूचना दिया गया, जिस पर कार्यवाही की गई है । पहली कार्यवाही – उड़ीसा के तस्कर/विक्रेता (1) शिशिर कुमार बेहरा पिता इंद्रजीत बेहरा उम्र 38 वर्ष साकिन ग्रिंजाल थाना सोहेला जिला बरगढ़ ओड़िसा को ग्राम गौरडीह थाना डोंगरीपाली, हाई स्कूल के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़े जिसके पास 21 नग ओडिशा का देसी शराब पाउच जप्त किया गया है । आरोपी ओडिशा के ग्राम ग्रिंजाल में ढाबा है । जिसके ऊपर काफी दिनों से डोंगरीपाली निगाह रखे हुये थी । आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
दूसरी कार्यवाही दौरान आरोपी (02) आनंद साहू पिता गुप्तेश्वर साहू उम्र 55 वर्ष साकिनान ग्राम नेगीमुडा थाना सोहिला जिला बरगढ उडिसा को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा ग्राम जीरापाली स्कूल के पीछे अवैध रूप से उड़ीसा का पाऊच शराब 50 नग (10 लीटर) पकड़ा गया । आरोपी के विरूद्ध विधिवत आबाकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है ।