
रायगढ़ । आज दिनांक 31.01.2021 के सुबह चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली कि रेंगालपाली ओडिसा का युवक बोरी के अंदर प्लास्टिक पॉलिथिन में भारी मात्रा में शराब लेकर ग्राम बडमाल NH-49 के पास अपने ग्राहक को स्पलाई करने के लिये खड़ा है । टी.आई. अमित शुक्ला तत्काल थाने से प्रधान आरक्षक शम्भु पांडेय, आरक्षक सूर्यकांत सिंह, महिला आरक्षक परसीना टोप्पो को NH-49 पर पेट्रोलिंग करते ग्राम बड़माल पहुंचने का निर्देश दिये । स्टाफ द्वारा बड़माल के पास संदिग्ध व्यक्ति को NH के पास रोड़ से कुछ दूरी पर खड़े हुये देखे जो एक धान के बोरा में प्लास्टिक की थैली के अंदर हाथ भट्टी से बनी देशी महुआ शराब करीब 50 वल्ब लिटर कीमती 5,000/रूपये का रखा हुआ था । पूछताछ करने पर व्यक्ति अपना नाम ब्यासो बहिदार पिता प्रेमानंद रोहिदास बहिदार उम्र 27 साल साकिन कुटेरापाली थाना रेंगाली उडीसा बताया । शराब के संबंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताये जाने पर आरोपी से शराब की जप्ती कर आरोपी को चौकी जूटमिल लाया गया । आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी के घरवालों को कार्यवाही की सूचना दे दी गई है ।



