मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 7 जुलाई से,मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन…

मैनपाट, अम्बिकापुर – आगामी 7 जुलाई से मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने शिविर स्थल,निवास और भोजन व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।

शिविर 7 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगा, जो कि तिब्बती कैंप नंबर 1 स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित होगा। इस शिविर में प्रदेश के सभी भाजपा सांसद, विधायक और मंत्री भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शिविर प्रारंभ होने से पूर्व नवनिर्मित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे, जो कि शिविर अवधि में उनका अस्थायी निवास रहेगा।

भाजपा ने इस आयोजन के लिए सुनियोजित व्यवस्था की है –
- सभी जनप्रतिनिधियों को मिनी बसों से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
- निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
- सांसदों और विधायकों के रुकने की व्यवस्था शैला और कर्मा रिसॉर्ट में की गई है।
भाजपा संगठन इस प्रशिक्षण शिविर को पार्टी की आगामी रणनीतियों और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मान रहा है। इस शिविर के माध्यम से संगठनात्मक मूल्यों, नेतृत्व विकास और जनसंवाद पर केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

मैनपाट जैसे शांति और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थल पर यह शिविर भाजपा की गंभीरता और अनुशासन का परिचायक है।



