
दरअसल, मंगलवार को दोपहर में बलौदा से 8 छात्र, देवरी में पिकनिक मनाने गए थे. इस दौरान 2 छात्र दिव्यांश कटकवार और प्रांजल देवांगन, हसदेव नदी में नहाने चले गए थे, जहां दोनों डूब गए थे. आज मौके पर एसपी विजय अग्रवाल पहुंचे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. SDRF की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है. हालांकि, 21 घंटे हो चुके है और छात्रों का कुछ पता नहीं चला है.
आपको बता दें कि बलौदा निवासी दिव्यांश कटकवार(16) पिता दीपक कटकवार और प्रांजल देवांगन(17) पिता किशोर देवांगन मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ बलौदा ब्लाक के ग्राम देवरी चिचोली में पिकनिक मनाने गए थे। दोपहर लगभग ढाई बजे वे अपने दोस्तों के साथ हसदेव नदी में नहाने के लिए उतर गए। दिव्यांश कटकवार और प्रांजल देवांगन को तैरना नहीं आता था। दोनों नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में फंस गए। छात्रों को बहते देख उनके दोस्तों ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई।
साथ ही वे तुरंत ग्राम देवरी पहुंचे और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही देवरी के ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से छात्रों की तलाश में जुट गई। वहीं लापता छात्रों के स्वजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी नदी किनारे उनकी तलाश कर रहे हैं। देर शाम तक बचाव दल को छात्रों की तलाश में जुटे रहे। रात में अंधरा होने पर बचाव कार्य को रोक दिया जाएगा। आज सुबह से फिर से तलाश की जा रही है।




