थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर हो कार्यवाही-संतोषी साहु
महिलाओं ने किया थाने का घेराव बोलीं-बंद कराओ शराब गांजा जुआ का कारोबार
भुपदेवपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांवों में अवैध शराब बेचने का कारोबार चल रहा है…
भुपदेवपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांवों में अवैध शराब बेचने का कारोबार चल रहा है।
इसको लेकर महिलाओं ने थाने का घेराव कर शिकायत की थी। रविवार को बिलासपुर गांव की
महिलाएं थाना पहुंचे और गांव में चल रहा अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा का कारोबार रोकने की मांग की।
बोलीं- शराब के कारण घर बर्बाद हो रहे हैं ।
थाना प्रभारी उत्तम साहु ने बताया रविवार को बिलासपुर गांव से आई महिलाओं ने शिकायत किया गया है पुलिस द्वारा सतत् अवैध कारोबारी पर भुपदेवपुर कार्यवाही कर रहा हैं महिला समिति ने आज आवेदन दी है जिस पर गांव में जाकर संबंधित व्यक्ति के यहां जांच किया जाएगा। घेराव जैसी कोई बात नहीं हैं ।
इसी तरह पूर्व में भी बिलासपुर की महिलाओं ने पूर्व में पदस्थ थाना प्रभारी को शिकायत की थी।महिलाओं की शिकायत पर गांव-गांव में चेतावनी रैली निकाली गई थी। साथ ही अवैध शराब का कारोबार करने वालों को कारोबार बंद करने की समझाइश दी गई थी। यदि अब दोबारा से शराब बेचते पाए जाते हैं तो संबंंधितों पर कार्यवाही की जाएगी। अवैध शराब का कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग सहित संबंधित थानों की पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। बावजूद शराब के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसके अलावा मुख्य सडको किनारे संचालित होने वाले अधिकांश ढाबों पर भी अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।बिलासपुर गांव की महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारी को सौंपा ज्ञापन शराब बंदी की मांग को लेकर थाना परिसर में खड़ी महिलाएं।महिलाओं ने थाना प्रभारी के सामने सुनाई पीड़ा थाने में ज्ञापन देने वाली महिलाओं में अधिकांश कम पढी लिखी थी लेकिन इन्हें पता है कि शराब,गांजा जुआ सट्टा घर को बर्बाद कर देती है। महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारी को बताया गांव में अवैध कारोबार होने से युवा पीढ़ी बिगड़ रही है। आए दिन मारपीट, लड़ाई झगड़ा के मामले सामने आ रहे हैं । दिनभर मजदूरी करके रुपए लाती है और शाम को पुरुष वर्ग ही नहीं कुछ महिलाएं भी उड़ा दे रहे है। मना करने घर का माहौल खराब होता है। महिलाएं अब मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान होने लगी है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि गांव में अब शराब, जुआ, सट्टा, गांजा बंदी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
अधिकांश गांवों चल रहा अवैध शराब,जुआ सट्टा गांजा का कारोबार क्षेत्र के अधिकांश गांवों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। सबसे ज्यादा कच्ची शराब का कारोबार गांवों में किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है की यदि शराब माफियों का विरोध करो तो धमकाते हैं । शिकायत करने का कहने पर बोलते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता। महा नदी माण्ड नदी केलो नदी किनारे आने वाले अधिकांश गांवों में अवैध शराब बनाने और बेचने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा गांवों में भी अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।
गांवों में अवैध कारोबारी पर हो कार्यवाही…
AD