रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना द्वारा प्रशासनिक आवश्यकता के दृष्टिकोण आज दिनांक 27.11.2022 को आदेश जारी कर दो थाना – पूंजीपथरा एवं छाल के लिए प्रभारियों का आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेंद्र एसैया अब थाना प्रभारी पूंजीपथरा होंंगे तथा थाना कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया अब थाना छाल के नये थाना प्रभारी होंगे।