लैलूंगा
जाली नोट के साथ दो आरोपित अभिनवकांत सिंह के गिरफ्त में …


मुखबिर की सूचना मिलने पर लैलूंगा थाना प्रभारी अभिनवकान्त ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से मिलें निर्देश में लैलूंगा पुलिस की टीम ने दो युवकों के पास से जाली नोट नौ हजार पांच सौ रुपये सहित एक कलर प्रिंटर लेपटॉप जप्त किया गया है दोनों युवक लैलूंगा के केसला निवासी है आरोपी युवक का नाम दीपक भोई मनोज चौहान को गिरफ्तार कर धारा 489,क ख ग 34 आई पी सी के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है
एएसआई विजय एक्का आरक्षक हरीश पटेल की टीम ने की छापेमार कार्यवाही



