रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने आज शहर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिये अमृत मिशन योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम रायगढ़ द्वारा गोवर्धनपुर स्थित निर्माणाधीन जल आवर्धन संयंत्र का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कार्यस्थल पर उपस्थित निगम अधिकारियों तथा निर्माण कार्य कराने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि यहां होने वाले निर्माण का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। पिछले दिनों कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉक डाउन तथा राज्य के बाहर से उपकरणों की आपूर्ति में देरी होने के कारण निर्माण कार्य में कुछ विलंब हुआ है यह कार्य जून 2021 तक पूरा हो जायेगा। वर्तमान में 200 से अधिक व्यक्तियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत शहर के प्रत्येक घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति किया जाना है।
कलेक्टर सिंह ने निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के कार्य में और अधिक विलंब न हो यह सुनिश्चित करें और निर्माण कार्य में एजेंसी द्वारा विलंब किया जाता है तो उसके विरूद्ध निविदा शर्तो के अनुसार जुर्माना निर्धारित करने की कार्यवाही करें। निविदा की शर्तों के अनुसार यह कार्य दिसम्बर 2020 तक पूरा हो जाना था।
कलेक्टर सिंह ने शहर के जूटमिल क्षेत्र के बाझिनपाली में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। रायगढ़ शहर से गंदी नालियों का पानी शहर के बीच से बहने वाली केलो नदी में प्रवाहित होता है और नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है। केलो नदी के पानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिये गंदी नालियों का पानी पाइप लाइन के माध्यम से सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में डाला जायेगा तथा अपशिष्ट पदार्थ निकालकर साफ पानी नदी में प्रवाहित करने की योजना है। बाद में इस अपशिष्ट पदार्थ से खाद तैयार किया जा सकेगा।
कलेक्टर सिंह को इस निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि अभी तक केवल 17 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है इस पर कलेक्टर सिंह ने कार्य में विलंब के लिये नाराजगी व्यक्त करते हुये एजेंसी को अतिरिक्त मैन पावर लगाकर निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्यों में उपयोग किये जाने वाली सामग्री सीमेंट की गुणवत्ता तथा मिक्सिंग प्लांट का भी जायजा लिया तथा नमूना जांच के लिये तैयार किये क्यूब को प्रेशर मशीन से क्रेश किये जाने तथा कितने प्रेशर पर टूटने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी द्वारा रेत कहां से और कितनी मात्रा में मंगाई जा रही है इसकी जांच कराने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर सिंह ने रायगढ़ नगर निगम द्वारा तैयार किये गये बाबा धाम बाल उद्यान का भी अवलोकन किया। उन्होंने बाल उद्यान में बच्चों के मनोरंजन हेतु अच्छी क्वालिटी के झूले तथा अन्य उपकरण लगाने के निर्देश दिये और कहा कि उद्यान ऐसा होना चाहिये कि लोग अपने परिवारजनों और बच्चों के साथ आकर मानसिक तौर पर शंाति महसूस कर सकें तथा उन्हें सुखद अनुभव हो। कलेक्टर सिंह ने बाल उद्यान में बैठने के लिये अच्छी क्वालिटी के आरामदायक बेंच लगाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।