माफी नहीं काफ़ी…राजू एस पाटिल धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपित मोनेट के कामगार पर FIR

राजू एस पाटिल धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपित मोनेट

सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपित मोनेट के अधिकारी पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मोनेट इस्पात के एक अधिकारी पर एफआईआर दर्ज किए जाने की जानकारी सामने आ रहा हैं।

कथित आरोपित – राजू एस पाटिल

इस मामलें में मिल रही जानकारी के मुताबिक 04 दिन पूर्व सोशल मीडिया (फ़ेसबुक) पर मोनेट इस्पात के एक अधिकारी राजू.एस.पाटिल नामक व्यक्ति द्वारा करोड़ों हिंदुओं की आराध्य देवी माँ दुर्गा जी को लेकर बेहद आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणियां की गई थी जिसके बाद हिन्दू समाज से जुड़े स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था, बाद में मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए
प्रवीण द्विवेदी (युवा भाजपा नेता)

जिले में हिंदूवाद के प्रबल समर्थक व भाजपा के तेज़तर्रार युवा नेता प्रवीण द्विवेदी ने चक्रधरनगर थाने में मोनेट के उक्त अधिकारी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा था।
हालाकिं इसके बाद कई सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी एसपी संतोष सिंह को ज्ञापन सौंप मोनेट के उक्त अधिकारी के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्यवाही करने की मांग किए, जिस पर आज सायबर सेल की जांच रिपोर्ट के आधार पर रायगढ़ जिले के संवेदनशील एसपी संतोष सिंह के निर्देशानुसार भुपदेवपुर थाने में प्राथमिक शिकायतकर्ता प्रवीण द्विवेदी की शिकायत पर मोनेट के अधिकारी राजू एस पाटिल के ख़िलाफ़ आईपीसी की गैर जमानतीय धारा 295क आईटी एक्ट 67 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

खबर लिखे जाने तक मामलें के आरोपित मोनेट अधिकारी के सम्भावित छिपने के ठिकानों पर भुपदेवपुर थाना प्रभारी उत्तम साहु की टीम के द्वारा तलाश किया जा रहा हैं ,गिरफ्तारी नही हो पाया हैं।
पीताम्बर पटेल एसडीओपी खरसिया ने बताए कि आरोपित का जल्द गिरफ्तारी की बात कहाँ गया है ।




