

कोरबा । कोरबा से सब्जी ले कर छुरी जा रहे युवक को ट्रेलर के ड्राइवर ने लापरवाही से गाडी चलाते हुए टक्कर मार दी। ठोकर इतनी जबरजस्त थी की आटो के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये और ट्रेलर चालक गाडी ले कर फरार हो गया आटो चला रहे युवक को काफी चोट आयी है ओर साथ मे बैढे एक और युवक को हल्का चोट आया है।
आटो चालक के भाई उमाशंकर देवांगन ने बताया कि मेरे भाई और उनकी पत्नी, साले और दो बच्चे आटो मे सवार थे। ये सब्जी लेकर आ रहे थे तभी ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें भाई को चोट लगी हैं। सूचना पर 112 की टीम ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया।



