मुख्यमंत्री बघेल ने बालोद जिले ग्राम जेवरतला में भेंट-मुलाकात …आम जनता से ली योजनाओं की जानकारी
जेवरतला में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोली जायेगी, बिजली वितरण कार्यालय की स्थापना होगी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के दौरान न केवल आमजनता से सीधा संवाद कर रहे हैं, बल्कि योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा भी ले रहे हैं। वे आम जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही कहीं गलती पाई जाने पर ठोस कार्रवाई भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री बघेल बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेवरतला पहुंचे। भारी बारिश होने के बावजूद भी वहां की जनता अपने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार थी। लोग छतों पर, सड़कों के किनारे खड़े होकर मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे। ग्राम जेवरतला पहुंचने पर मुख्यमंत्री का नर्तक दलों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जेवरलता से पांच किलोमीटर दूर ग्राम सुरसुली में लोक आस्था के केंद्र नर्मदाधाम कुंड में दीपदान किया। उन्होंने यहां माता नर्मदा मंदिर एवं शिव मंदिर में दीप प्रज्वलित कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने जेवरतला में बिजली वितरण कार्यालय की स्थापना एवं जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने के अलावा कई घोषणाएं की।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि इस दौरे में मौजूद थे।