जांजगीर-चांपा। विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत 9 अगस्त को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2 बजे शहीद स्मारक परिसर जांजगीर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आजादी के 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, शहीदों के परिवारों एवं भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान व अमर सैनानियों पर आधारित स्मारिका अमूल्य धरोहर का विमोचन किया जाएगा।
जिपं सीईओ डॉ फरिहा आलम ने इस कार्यक्रम में अधिक से सभी जनप्रतिनिधियों, आमनागरिकों, अधिकारी, कर्मचारियों से पहुंचने अपील की है।