आरोपीगण रविशंकर महतो, लगन महतो एवं अनिल साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में,
जशपुर। रविन्द्र कुमार भगत उम्र 27 साल निवासी बाकीटोली जशपुर ने दिनांक 24.07.2022 को थाना जशपुर में सूचना दिया कि इसकी बड़ी मॉं भींसो बाई उम्र 65 साल जो दिनांक 17.07.2022 को अपने मायके ग्राम डबनीपानी गई है, उसे अज्ञात व्यक्तियों ने शाम लगभग 06-07 बजे के मध्य में गोली मारकर हत्या कर दिये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 302, 34, 120(बी), 34 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के संदेही रविशंकर महतो, लगन महतो एवं अनिल साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में रविशंकर महतो ने बताया कि उसका लड़का अक्सर बीमार रहता है, वह शंका करता था कि ,प्रार्थी की बड़ी मॉं ने उसके पुत्र को कुछ कर दिया है। कुछ दिन पूर्व अंधविश्वास ,जादू टोना की बात को लेकर उनके मध्य में लड़ाई-झगड़ा विवाद हुआ था। इसी आधार पर संदेहियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। संदेही /आरोपी रविशंकर महतो ने बताया कि उसने मृतका कहा है ये पता करने पहले उसके मायके और फिर उसके भाई के घर में जाकर उसके संबंध में पता किया फि अपने दामाद लगन महतो एवं अनिल साहू के सहयोग से बाहर से व्यक्ति बुलाकर उक्त घटना कोअंजाम देना बताया। आरोपीगण 1-रविशंकर महतो उम्र 63 साल निवासी बाकीटोली जशपुर, 2-लगन महतो उम्र 46 साल निवासी रूकरूमा थाना रायडीह जिला गुमला एवं 3-अनिल साहू उम्र 27 साल निवासी सिलम थाना रायडीह जिला गुमला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 26.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी और विवेचना में थाना प्रभारी रवि तिवारी, उ.नि. के.पी. सिंह, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, स.उ.नि. ईश्वर वारले, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, आर. 581 धिरेन्द्र मधुकर, आर. 688 अमित भगत एवं डॉग मास्टर आर. संजीव कुमार साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1-रविशंकर महतो उम्र 63 साल निवासी बाकीटोली जशपुर,
2-लगन महतो उम्र 46 साल निवासी रूकरूमा थाना रायडीह जिला गुमला,
3-अनिल साहू उम्र 27 साल निवासी सिलम थाना रायडीह जिला गुमला।
आरोपियों से जप्त सामान
1- आरोपी रविशंकर महतो से बैंक पासबुक, एक मोटरसाइकिल नीला रंग का सुपर स्प्लेंडर, 01 नग मोबाइल,
2- आरोपी लगन महतो से एक सैमसंग कंपनी का गैलेक्सी मोबाइल,
3- आरोपी अनिल साहू से घटना हेतु दिया गया रुपये 20000 /-(बीस हजार रुपए) रकम में से बचा रकम रुपये 7500 /- एवं 1 नग मोबाइल।