छत्तीसगढ़
खरसिया में हुआ सीख मित्रों का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण…
खरसिया। यूनिसेफ,समर्थ एवं जिला प्रशासन रायगढ़ के सहयोग तथा जिला कलेक्टर भीम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य, जिला मिशन समन्वयक आर.के.देवांगन के मार्गदर्शन से 26 जून 2022 को विकास खण्ड में सीख मित्रों के लिए आयोजित एक दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वहीं जिले के विकास खंडों में लागू किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज विकासखंड खरसिया के चार प्रशिक्षण केंद्रों श्री जानकी मंगल भवन चपले, संकुल केंद्र बर्रा, शा.उ.मा.विद्या.-मदनपुर, शा.उ.मा.विद्या.-हालाहुली में प्रशिक्षण दिया गया।सीख कार्यक्रम प्राथमिक शाला में अध्ययनरत बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार्यक्रम में गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसमें प्रति सप्ताह सोमवार एवं मंगलवार को भाषा की गतिविधि, बुधवार एवं गुरुवार को गणितीय गतिविधि, शुक्रवार एवं शनिवार को विज्ञान,पर्यावरण एवं खेल की गतिविधि संपन्न कराई जाती है। प्राथमिक शाला में अध्ययनरत नन्हे बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से सिखाना बहुत आसान हो जाता है। बच्चे गतिविधि के माध्यम से निर्धारित अधिगम को शीघ्र प्राप्त कर लेते हैं। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निर्धारित एफ.एल.एन. की प्राप्ति में सीख कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
▪️वालंटियर्स का किया चयन
सीख कार्यक्रम की गतिविधियों को बच्चों में संपन्न कराने के लिए प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में सीख वालंटियर्स का चयन किया गया है। ये वालंटियर्स निःशुल्क रूप से विद्यालयों से जुड़कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सप्ताह में प्राप्त होने वाले तीन गतिविधियों का बच्चों के साथ मिलकर संचालन करने का कार्य सीख मित्र ही करते हैं। विकासखंड खरसिया के प्राथमिक विद्यालयों में सीख मित्र सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। प्राथमिक स्तर के शिक्षा में ऐसे कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इस सभी सीख मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
▪️ महत्वपूर्ण है कि कार्यक्रम – साहू
विकासखंड खरसिया में 130 सीख मित्रों की क्षमता वर्धन प्रशिक्षण दिया गया। यूनिसेफ समर्थ संस्था एवं जिला प्रशासन की ओर से सभी सिख मित्रों को प्रशस्ति पत्र जारी किया गया। विकास खण्ड स्तोत्र समन्वयक प्रदीप कुमार साहू एवं जिला समन्वयक (सीख) प्रशांत प्रधान के द्वारा सभी सीख मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। सभी सीख मित्रों के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था समर्थ संस्था एवं यूनिसेफ की ओर से की गई थी। इस क्षमतावर्धन प्रशिक्षण में सभी सीख मित्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया, विभिन्न गतिविधयों के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
सीख मित्रों ने आज के क्षमतावर्धन प्रशिक्षण को आवश्यक बताया एवं समय समय पर इस प्रकार की प्रशिक्षण आयोजित करने की बात कही।
▪️वालंटियर्स का किया चयन
सीख कार्यक्रम की गतिविधियों को बच्चों में संपन्न कराने के लिए प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में सीख वालंटियर्स का चयन किया गया है। ये वालंटियर्स निःशुल्क रूप से विद्यालयों से जुड़कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सप्ताह में प्राप्त होने वाले तीन गतिविधियों का बच्चों के साथ मिलकर संचालन करने का कार्य सीख मित्र ही करते हैं। विकासखंड खरसिया के प्राथमिक विद्यालयों में सीख मित्र सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। प्राथमिक स्तर के शिक्षा में ऐसे कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इस सभी सीख मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
▪️ महत्वपूर्ण है कि कार्यक्रम – साहू
विकासखंड खरसिया में 130 सीख मित्रों की क्षमता वर्धन प्रशिक्षण दिया गया। यूनिसेफ समर्थ संस्था एवं जिला प्रशासन की ओर से सभी सिख मित्रों को प्रशस्ति पत्र जारी किया गया। विकास खण्ड स्तोत्र समन्वयक प्रदीप कुमार साहू एवं जिला समन्वयक (सीख) प्रशांत प्रधान के द्वारा सभी सीख मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। सभी सीख मित्रों के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था समर्थ संस्था एवं यूनिसेफ की ओर से की गई थी। इस क्षमतावर्धन प्रशिक्षण में सभी सीख मित्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया, विभिन्न गतिविधयों के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
सीख मित्रों ने आज के क्षमतावर्धन प्रशिक्षण को आवश्यक बताया एवं समय समय पर इस प्रकार की प्रशिक्षण आयोजित करने की बात कही।
विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप कुमार साहू ने सीख कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण सहायक कार्यक्रम बताया। सीख कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में एफ.एल.एन.की प्राप्ति भी सरल तरीके से हो रही है।