

उसी के परिपालन में आज खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन में रायगढ़ रोड बाम्हनपाली चौराहा पर आज चार दिशाओ में A B C TYPE के सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने और अपराध के मामलों को सुलझाने में सहयोग के लिए पुलिस शहर के प्रमुख प्वाइंटों को तीसरी आंख से नजर रख रही है। इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं, पेट्रोल पंप मालिकों, बैंकों समेत प्रमुख व्यवसायिक संस्थानों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए पुलिस प्रेरित कर रही है। वही पूर्व में भी खरसिया पुलिस ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों में लगभग 64 कैमरे लगवाए हैं.
पुलिस शहर में आने-जाने वाले हर शख्स से लेकर बाजार व प्रमुख चौराहों से लेकर मार्गों से गुजरने वाले हर किसी पर पुलिस विभाग तीसरी आंख से नजर रखेगी। सीसीटीवी कैमरे लगाने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा। विशेषतौर पर अपराध में कमी आएगी, मनचलों पर लगाम कसेगा, घटनाओं का खुलासे में सुविधा होगी।




