छत्तीसगढ़
CG Vyapam News : व्यापमं ने घोषित की विभिन्न परीक्षाओं की तिथि, जानें डिटेल्स…
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित होने वाली PET और PPHT प्रवेश परीक्षा 22 मई को 14 केन्द्रों में होगी।
विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये परीक्षाएं दो पाली में होगी। जिसमें प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 से 5.15 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में संचालित होगी।
बता दें कि इन दोनों परीक्षा में लगभग 60 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रदेश भर में करीब 200 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए मुकेश कुमार कोठारी, डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।